July DA Hike Confirm: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है महंगाई भत्ते बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए लेटेस्ट अपडेट आ चुकी है जुलाई से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा लगभग कंफर्म हो चुका है बता दें मई माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी हो चुके हैं जिसके आधार पर जुलाई में मिलने वाले महंगाई भत्ते का अंदाजा लगा सकते हैं आईए जानते हैं मई माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के आधार पर जुलाई में कितना महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा।
July DA Hike Confirm इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा हर साल 6 महीने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है जिसका ऐलान सरकार द्वारा पहले ही किया जाता है जनवरी में दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था लेकिन जुलाई में इससे अधिक महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा जिसका ऐलान रक्षाबंधन के बाद किया जा सकता है बता दें नई दरें श्रम मंत्रालय द्वारा जनवरी से जून तक के एआईसीपीई आंकड़ों के आधार पर तय किया जाएगा बता दें मई माह के उपभोक्ता मूल सूचकांक के आंकड़े जारी हो चुके हैं अभी तक की गणना के अनुसार महंगाई भत्ता 2.85% की वृद्धि हो रही है जून माह के आंकड़े अगर थोड़े भी कम हुए तो भी जुलाई में इस बार 3% महंगाई भत्ता लगभग कंफर्म हो गया है।
क्या कहते हैं एआईसीपीआई के छमाही आंकड़े
महंगाई भत्ता पूरी तरह से एआईसीपीआई आंकड़ों के आधार पर ही तय किया जाता है जुलाई में कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा यह एआईसीपीआई इंडेक्स की छमाही बढ़ोतरी निर्धारित करने वाली है जनवरी में 148.2 फरवरी में 142.5 मार्च में 143 और अप्रैल में 143.5 एआईसीपीई आंकड़े पहुंच गए हैं अब मई में जारी किए गए आंकड़ों के बाद महंगाई भत्ता 2.85 प्रतिशत पहुंच गया है अब जून के आंकड़े अगर कम भी रहते हैं तो 3% की महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की पूरी संभावना हो गई है अब 3% से कम महंगाई भत्ता बढ़ोतरी नहीं होगी।
जुलाई में 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता
जैसा कि मई के आंकड़े जारी हो चुके हैं और जून के आंकड़ों में बढ़त होती है या फिर कुछ कमी भी देखी जाती है तो भी जुलाई में 3% महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है हालांकि गिरावट के बाद भी अब 3% महंगाई भत्ता दिया जाएगा अगर तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी होती है तो 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा 3% बढ़ोतरी के बाद 18000 बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी को 10440 रुपए का लाभ होगा नई दरें जुलाई 2025 से लागू होगी।
कैसे कैलकुलेट करते हैं डीए?
बता दें महंगाई भत्ता कैलकुलेट करने के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फार्मूला निश्चित किया गया है यह फार्मूला: सातवें वेतन आयोग का महंगाई भत्ता= [पिछले 12 महीने के एआईसीटीई-IWU(आधार बर्ष 2001= 100) आंकड़े का 12 महीने का औसत-261.42)/261.42)×100]।