CUET UG Result 2025 Live: CUET UG रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे 13 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार समाप्त हो चुका है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट डेट घोषित कर दी है सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट 4 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 4 जुलाई को बड़ा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट रिजल्ट 2025 जारी करेगा रिजल्ट जारी होते ही प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बड़ा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून 2025 के बीच किया गया था इसके बाद 1 जुलाई को फाइनल आंसर की जारी की गई थी।
27 सवालों को किया गया डिलीट
फाइनल आंसर की में आपत्तियों के बाद एजेंसी द्वारा सभी विषयों और परीक्षा तिथियां के 27 सवालों को फाइनल आंसर की से हटा दिया गया था। एजेंसी द्वारा हटाए गए इन 27 सवालों के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को पांच अंक दिए जाएंगे भले ही इन छात्रों ने सवाल हल किया हो या फिर छोड़ दिया हो उन सवालों के लिए जहां एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं जिन उम्मीदवारों ने किसी भी सही विकल्प का चुनाव किया है उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे प्रोविजनल आंसर की 17 जून को जारी की गई थी 20 जून तक छात्रों से आपत्तियां ली गई थी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में जारी किया CUET UG रिजल्ट नोटिस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में रिजल्ट जारी करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है 4 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा इसके बाद परीक्षा में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय में संस्थाओं और संगठनों द्वारा एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी यूनिवर्सिटीज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रदान किए गए स्कोर कार्ड के आधार पर अपनी व्यक्तिगत काउंसलिंग आयोजित करेंगे।
कहां मां किए जाएंगे CUET UG अंक
2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से अधिक छात्र जो इस परीक्षा में सफल घोषित होंगे उनका स्कोर कार्ड केवल शैक्षिक सत्र 2025- 26 में एडमिशन के लिए ही मान्य होगा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मल्टी शिफ्ट पेपर के लिए उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग शिफ्ट और सत्रों में प्राप्त किए गए वास्तविक और कच्चे अंकों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी स्कोर में बदलेगा।
टॉप कॉलेजों के लिए लाने होंगे इतने अंक
रिजल्ट जारी होने के बाद कट ऑफ भी जारी किया जाएगा वहीं अगर संभावित परसेंटाइल स्कोर की बात की जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी 95 से 100 परसेंटाइल, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी 90 से 95% परसेंटाइल, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 85 से 95 परसेंटाइल, जामिया मिलिया इस्लामिया 90 से 96 परसेंटाइल, हैदराबाद 85 से 92 परसेंटाइल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 80 से 90 परसेंटाइल संभावित जा सकती है हालांकि परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार ध्यान दें यह CUET UG कट ऑफ पिछले साल CUET UG 2024 के ट्रेंड्स पर आधारित एक अनुमान है वास्तविक कट ऑफ में अंतर हो सकता है।